दिल्ली में एक छात्रा ने रॉन्ग साइड में कार चलाकर 50 वर्षीय महिला को कुचला और 100 मीटर तक घसीटा

दिल्ली के कनॉट प्लेस में आउटर सर्किल पर कल रात करीब नौ बजे फैशन डिजाइनिंग की एक छात्रा ने रॉन्ग साइड कार चलाकर एक महिला को कुचला दिया, जिस महिला को आरोपी लड़की ने कुचला वो भीख मांगने वाली 50 साल की महिला थी. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की ने महिला को कार से कुचलने के बाद 100 मीटर तक घसीट कर ले गई. इस मामले की 20 साल की आरोपी लड़की श्रेया अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद श्रेया
» Read more