जमीन सर्वे ग्राउंड रिपोर्ट : बिहार में हजारों परेशान- बाबा ने जुबानी बांटी थी जमीन, अब कैसे बने खतियान?

बिहार में लैंड सर्वे यानी भूमि सर्वेक्षण को लेकर लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुईं हैं. आखिर खानदानी जमीन के कागजात जमा करने हैं. कइयों के पास कागज भी नहीं हैं. जानिए, क्या है माहौल… बिहार के करीब 45 हजार राजस्व गांवों में जमीन सर्वे की प्रक्रिया चल रही है. इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि वैसी जमीन जिसका बंटवारा पूर्वजों के द्वारा मौखिक तौर पर हुआ है या जो बदलेन है उन जमीनों का खतियान किसके
» Read more