22 साल की महिला ने उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक पर लगाया बलात्कार का आरोप

मीडीया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बदायूं से विधायक कुशाग्र सागर पर 22 साल की महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक़, 2012-2014 के समय जब वो नाबालिग़ थी, तब विधायक ने शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका यौन शोषण किया. बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां आरोपी विधायक के बरेली के घर पर काम करती थी, पीड़िता भी मां के साथ विधायक के घर आती-जाती थी. ख़ास बात ये है कि पीड़िता ने ये आरोप तब लगाए हैं जब अगले महीने 17
» Read more