सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को भीड़ ने पेड़ से बाँध पत्थरों से मार-मार कर कर दी उसकी हत्या

हैदराबाद में सात साल की बच्ची से हुरे दुस्कर्म का आक्रोश इस कदर आम जनता के बीच थे की आरोपी मे मिलने पर भीड़ ने पहले पेड़ से बांधा और फिर पत्थरों से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना हैदराबाद की है। बच्ची से दुष्कर्म का आरोप 45 साल के एक युवक सयाना पर लगा था। मासूम बच्ची से ज्यादती का पता चलने के बाद भीड़ ने इस शख्स को पकड़ कर पहले उसे पेड़ से बांधा और फिर पत्थर तथा डंडों से पीट-पीट कर उसे अधमरा कर
» Read more