पूर्व फौजी ने बताया- कुत्तों के जरिए शैतान देते थे आदेश, आधा दर्जन लोगों को उतारा मौत के घाट

इतिहास में ऐसी कई सीरियल किलिंग की घटनाएं हुई हैं जिनके बारे में जानकर आज भी लोग सिहर जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही सीरियल किलर के बारे में बता रहे हैं जिसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं। हम बात कर रहे हैं कुख्यात सीरियल किलर डेविड रिचर्ड बर्कोवित्ज की। डेविड एक ऐसा सीरियल किलर था जिसने आधा दर्जन लोगों को मौत के घाट उतारा था। पकड़े जाने पर इस सीरियल किलर ने हत्याओं के पीछे शैतान का आदेश बताया था। डेविड रिचर्ड बर्कोवित्ज का जन्म
» Read more