मुंबई: अस्पताल में बच्चे को दूध पिला रही महिला को दबोच लिया, फिर फाड़ने लगा कपड़े

“पीलिया से जूझती नवजात बच्ची को मैं स्तनपान करा रही थी। तभी वार्ड में एक शख्स घुसा, जो डॉक्टर की सफेद कोट और चेहरे पर मास्क पहने था। जब तक मैं कुछ समझ पाती, वह मेरे नजदीक आ पहुंचा। उसने मुझे दबोच लिया। मैं धक्के मारकर उसकी पकड़ से बाहर आने की कोशिश करने लगी। इस पर उसने मेरे कपड़े तार-तार कर दिए। पकड़ ढीली होते ही मैं बदहवाश होकर वार्ड से बाहर भागी।” कुछ इन्हीं लफ्जों में अपना दर्द पुलिस से बयां किया है 25 साल की रीतू (बदला
» Read more