103 साल बाद मिला ऑस्ट्रेलिया का गुम हुआ सबमरीन, 35 लोगों के साथ 1914 में हुआ था लापता
ऑस्ट्रेलिया ने करीब 100 साल पहले लापता हुए सबमरीन को ढूंढकर दुनिया के सबसे बड़े रहस्यों में से एक को सुलझा लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार (21, दिसंबर) को इस खबर की पुष्टि की है। दरअसल 14 सितंबर, 1914 को ऑस्ट्रेलियाई सबमरीन HMAS AE1 प्रथम विश्व युद्ध के दौरान लापता हो गया था। इसमें 35 लोग सवार थे। तब सबमरीन न्यू ब्रिटेन के आईस्लैंड और न्यू आयरलैंड के बीच उत्तरीपूर्वी पापुआ न्यू गिनिया में था। ये जानकारी एफ न्यूज के हवाले से है। सबमरीन को ड्यूक ऑफ यॉर्क आईस्लैंड
» Read more