सामाजिक, संस्कृति व पारिवारिक आयोजन का अनोखा संगम।
हरिद्वार। भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति हरिद्वार द्वारा भागीरथ मेला महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया। ये मेला बहुत ही बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है जिसमे झूलों की मस्ती, शॉपिंग सस्ती, मनोरंजन की फुवार और व्यंजनों की भरमार पूर्ण रूप से विद्यमान है। इस मेले का शुभारंभ 5 मई 2024 को सेक्टर 4, भेल, हरिद्वार ग्राउंड में किया गया है जो अभी तक चल रहा है। इस मेल में बड़े बड़े झूले और शॉपिंग मॉल सभी लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है।भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति हरिद्वार
» Read more