ब्रैंड्स की नई फेवरिट बनीं एथलीट हिमा दास

नई दिल्ली: वर्ल्ड अंडर-20 में 400 मीटर चैंपियन और एशियन गेम्स में 3 मेडल जीतने वाली हिमा दास आज भारतीय ब्रैंड्स की पंसद बन गई हैं. 18 साल की ही उम्र में हिमा की एक रेस ने पूरी ज़िंदगी बदल दी. हिमा को हाल ही में दुनिया की एक बड़े स्पोर्ट्स ब्रैंड ने अपना ब्रैंड एम्बैसेडर बनाया. खास बात ये है कि हिमा दास के नाम के खुद अब अपने जूते भी उपलब्ध होंगे. हिमा के साथ करार करने के लिए करीब 10-12 ब्रैंड्स फिलहाल लाइन में मौजूद हैं. इससे
» Read more