कभी श्रीदेवी ने कहा था मैं हूं जानू के बेहद करीब, पर अंतिम वक्त में नहीं रह पाईं साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की शनिवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बॉलीवुड जगत में यह खबर फैलने के बाद शोक की लहर है। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही थीं और श्रीदेवी अपनी बेटी की पहली फिल्म देखना चाहती थीं। फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब श्रीदेवी से पूछा गया था कि उनके उनकी बेटियों के कैसे रिश्ते हैं तो श्रीदेवी ने बताया था कि मैं जानू (जाह्नवी) के ज्यादा करीब हूं और खुशी बोनीजी के। हम एक
» Read more