छह महीने तक रात में रोती थीं ये है मोहब्बतें की ‘शगुन’, पति ने खोला राज

स्टार प्लस के शो ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी ने उनसे जुड़ा एक खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अनीता छह महीने से रात में रोया करती थीं। इस टीवी इंटरव्यू में अनीता भी रोहित के साथ ही थीं। वह रोहित के इस खुलासे के बाद काफी भावुक हो गईं और वहीं रोने लगीं। ये खुलासा टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी के टॉक शो में हुआ। यहां वाहबिज ने रोहित से सवाल किया था कि एक सेलेब्रिटी से शादी करने का
» Read more