Bigg Boss 11: लिलिपुट बने हिना, आकाश, अर्शी का ‘टॉर्चर’ हुआ हद से पार, दर्द से तड़प उठे हितेन

बिग बॉस 11 के घर में मंगलवार का दिन झगड़ों के नाम रहा। घर में बिग बॉस ने लक्जरी बजट टास्क दिया जिसमें घर वालों को दानव और 4 घर सदस्यों को लिलिपुट बनना होता है। ये चार लिलिपुट किसी एक दानव तो बंदी बनाकर टॉर्चर करते हैं। जिसकी टीम के ज्यादा मैंबर बजर बजने तक टॉर्चर झेल लेता है वह टीम टास्क जीत जाती है। हिना खान, आकाश, अर्शी और लव लिलिपुट बनते हैं। सबसे पहले वह बंदगी को बंदी बनाते हैं। इस दौरान बंदगी की आंखों में मिर्च
» Read more