इस तारीख से स्टार प्लस पर शाम के 7 बजे प्रसारित होगा शाहरुख खान का टेड टॉल्क्स इंडिया: नई सोच

टेड टॉल्क्स इंडिया के जरिए शाहरुख खान छोटे पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं। यह शो विदेशी फॉर्मेट को फॉलो करता है जिसमें किसी क्षेत्र से प्रतिष्ठित प्रोफेशनल आता है और वो 100 लोगों के सामने 18 मिनट तक अपनी बात रखता है। स्टार प्लस पर पहले ये टॉक शो अक्टूबर में दिवाली के मौके से प्रसारित होने वाला था। हालांकि पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अब इस शो का प्रीमियर 10 दिसंबर से हर रविवार शाम के 7 बजे किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया कि पहले वो उसी टाइम स्लॉट पर
» Read more