सेक्स चेंज सर्जरी के बाद टीवी शो पर ‘गौरी अरोड़ा’ बनकर लौटे गौरव अरोड़ा

स्प्लिट्सविला सीजन 8 के कंटेस्टेंट रह चुके गौरव अरोड़ा अब गौरी अरोड़ा बन कर एक बार फिर दर्शकों के सामने नजर आएंगे। इसके चलते गौरव ‘इंडिया नेक्सट टॉप मॉडल’ में दिखाई देंगे। शो में वह कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे। बता दें पिछले साल गौरव ने सेक्स रीअसाइंटमेंट सर्जरी कराने के चलते गौरव अब गौरी बन चुके हैं। इसी के साथ ही गौरव एक बार फिर से टीवी की दुनिया में कमबैक करने को तैयार हैं। इस दौरान गौरव गौरी के रूप में बिकनी पहन कर रैंप वॉक करेंगे।
» Read more