इस एक्टर ने SUV में भिड़ा दी अपनी तेज रफ्तार कार, टेस्ट में पता चला….

तेलुगू फिल्मों के मशहूर एक्टर राजशेखरन की गाड़ी कल रात पीवीएनआर एक्सप्रेसवे पर एक एसयूवी से जा भिड़ी। टक्कर काफी भयानक थी लेकिन राजशेखरन चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच निकले। वह शमशाबाद से अपने बंजारा हिल्स वाले घर जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक जवाहरनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर टी.एस. उमा माहेश्वर राव ने कहा- उन्होंने अपनी गाड़ी रामी रेड्डी कंस्ट्रक्शन्स की एक एसयूवी में भिड़ा दी जिसे पी.एस.वी. रामी रेड्डी चला रहे थे। उन्हें चोट नहीं लगी है। दुर्घटना की गंभीरता को
» Read more