PHOTOS: छोटे पर्दे से शुरुआत करने वाली श्वेता की बेटी कर रहीं बड़े पर्दे से डेब्यू, इस मशहूर एक्टर संग आएंगी नजर

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज 36 साल की हो चुकी हैं। लेकिन यहां आपको श्वेता की बेटी पलक के बारे में बता रहे हैं। पलक उनके पहले पति की बेटी हैं लेकिन वे स्टेप फादर अब अभिनव कोहली के साथ रही रहती है। जो उन्हें बेहद प्यार करते हैं। जल्द ही वे डेब्यू करने वाली हैं। आगे की स्लाइड क्लिक करके जानिए पलक किस एक्टर के साथ आएंगी नजर। मां श्वेता के करिअर की शुरुआत भले ही छोटे पर्दे के कहीं किसी रोज से हुई हो लेकिन उनकी बेटी बड़े
» Read more