आखिर एक वक्त खाना क्यों मंगाती थी यह एक्ट्रेस, दो रोटी सुबह और दो शाम में खाकर चलाती थी काम

एक्ट्रेसेस की जिंदगी जितनी ग्लैमरस लगती है। असल में यह उतनी होती नहीं है। यहां शिखर पर पहुंचने के लिए भारी संघर्ष करना पड़ता है। ‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस पारुल चौहान की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। रागिनी का किरदार निभाने वाली यह कलाकार आज भले ही मशहूर हो। उनके पास दौलत और शोहरत हो, लेकिन एक दौर में उनके सांवले रंग के लिए काम नहीं मिलता था। रुपयों की कमी से वह एक वक्त का खाना ही मंगाती थीं। पारुल को शुरू में उनके सांवले रंग के कारण काम नहीं
» Read more