अमिताभ बच्चन को ‘कुली’ में चोट लगने से पहले किसी को आया था बुरा सपना, आधी रात…

फिल्म कुली तो याद होगी? 1983 में रिलीज हुई थी। आज भी इसकी याद आ जाती है। शानदार कहानी और एक्टिंग के लिए। लेकिन एक वजह और भी, जो इसे हमारे जहन से जाने नहीं देती। वह एक्शन सीन, जिसमें अमिताभ बच्चन चोटिल हुए थे। उनकी पेट की अंतड़ियां फट गई थीं। अस्पताल में महीनों तक इलाज चला था। लेकिन इस बारे में किसी को पहले ही आशंका हो गई थी। यहां तक कि बच्चन साहब के एक्सिडेंट होने का उन्हें सपना भी आया था। उसी के दो दिन बाद
» Read more