रामपुर CRPF कैंप हमला : कोर्ट ने 4 दोषियों को दी मौत की सजा, अन्य दो मिली को जेल

रामपुर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमले के मामले में 12 साल बाद कोर्ट ने सजा सुना ही दी. इस मामले में कोर्ट ने चार दोषियों को सजा-ए-मौत दी है. फांसी की सजा पाने वालों में इमरान शहजाद, फारूख, सबाउददीन, शरीफ शामिल हैं. वहीं, कोर्ट ने जंग बहादुर को उम्र कैद व फहीम को दस साल सजा सुनाई है. बता दें कि इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें कोर्ट ने प्रतापगढ़ के कुंडा के कौसर खां, बरेली के बहेड़ी के गुलाब खां को बरी कर दिया
» Read more