कोर्ट को ठेंगा दिखा बेटे को दे दी माफी, बाइडेन ने दिखा दी अमेरिकी जस्टिस सिस्टम की झांकी
सुहेल सेठ ने अमेरिकी न्याय प्रणाली की विडंबना पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “अमेरिकियों को समझना चाहिए कि वे एक ऐसे गणराज्य में जी रहे हैं, जिसका साम्राज्य टूट रहा है.” अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जिस तरह अदालत को ठेंगा दिखा बेटे को खुद ही माफी दे डाली, उससे अमेरिकी जस्टिस सिस्टम पर यह शेर बिल्कुल सटीक बैठता है. बाइडन के इस कदम ने अमेरिका के जस्टिस सिस्टम की लाचारगी भी सामने लाकर रख दी है. किस तरह नेता उसे उंगलियों पर नचा सकते हैं, यह इसकी भी बानगी
» Read more