नॉर्थ कोरिया की धमकी- परमाणु हथियार से जापान के चारों द्वीप डुबोकर मचा देंगे तबाही, उत्तरी एशिया में सनसनी!

परमाणु हथियार से जापान के चार द्वीपों को समंदर में डुबा देने और तबाह कर देने की उत्तरी कोरिया की धमकी के बाद से उत्तर एशिया में एक बार फिर से तनाव का माहौल है। कोरिया के एशिया-प्रशांत शांति समिति के एक प्रवक्ता ने देश की आत्मनिर्भरता के दर्शन (फिलॉसफी) की व्याख्या करते हुए गुरुवार को कहा कि जापान के चारों द्वीपसमूहों को परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर समंदर में डुबो दिया जाना चाहिए। कोरियाई प्रवक्ता ने कहा, “जापान को अब हमारे पास मौजूद होने की जरूरत नहीं है।” इस
» Read more