चीन में केमिकल इंडस्ट्रीयल पार्क में भयंकर विस्फोट, 47 की मौत, 600 से ज्यादा घायल

नानजिंग : चीन के जिआंग्सू प्रांत के यानचेंग में गुरुवार दोपहर बाद केमिकल इंडस्ट्रियल पार्क में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई और 600 से ज्यादा अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. खबर है कि 3,000 से अधिक श्रमिकों और लगभग 1,000 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. सरकारी टेलीविजन ने कहा कि विस्फोट गुरुवार को जिआंगसु प्रांत के यानचेंग शहर के चेनजीगांग औद्योगिक पार्क में हुआ और शुक्रवार (सुबह 1900 GMT) पर सुबह 3.00 बजे आग पर काबू पा
» Read more