हमास ने आज रिहा किए जाने वाले 3 बंधकों के नाम साझा किए, गाजा में शुरू हुआ युद्ध विराम

कई घंटों की देरी के बाद आखिरकार रविवार को गाजा में संघर्ष विराम लागू हो गया. हमास ने रिहा किए जाने वाले पहले तीन इजरायली बंधकों के नाम जारी किए. इजरायल ने कहा कि, अंतिम समय में हुई देरी के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर गाजा में हमास के साथ संघर्ष विराम स्थानीय समयानुसार सुबह 11:15 बजे (09:15 GMT और 2:45 PM IST) शुरू हुआ. संघर्ष विराम तय समय से करीब तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ. संघर्ष विराम शुरू होने में हो रही देरी के दौरान
» Read more