President ट्रंंप की धमकी के बाद चीन का अमेरिका पर बड़ा आरोप, कहा- ‘हमारे गले पर छुरी रख दी है’

बीजिंग: चीन ने मंगलवार को कहा कि उसके लिए अमेरिका से ऐसे हालत में व्यापार पर बातचीत करना असंभव है, जबकि वह उसके खिलाफ ऊंचे शुल्क लगाए जा रहा है. चीन ने अमेरिका की इस तरह की व्यापार कार्रवाई की तुलना ‘‘दूसरे के गले पर छुरी रखने’’ से की है. चीन का यह बयान अमेरिका में आयातित 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी माल पर 10 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाने की कार्रवाई के एक दिन बाद आया है. चीन के वाणिज्य उप-मंत्री वांग शोउवेन ने संवाददाताओं से कहा,
» Read more