ISIS सरगना अबू बकर अल-बगदादी का नया टेप- अल्लाह इम्तिहान ले रहा है, जिहाद जारी रखें

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की मीडिया शाखा की ओर एक ऑडियो टेप जारी किया गया है। इस ऑडियो टेप के जरिये कथित तौर पर आतंकी सरगना अबु बकर अल बगदादी ने आतंकियों को जिहाद का संदेश दिया है। यह ऑडियो टेप आईएस के गढ़ कहे जाने वाले सीरिया के शहर इडलिब से जारी किया गया है। हालांकि बगदादी के मारे जाने की कई दफा खबरें आ चुकी हैं लेकिन अमेरिकी एजेंसियों ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की है। बगदादी के कथित ऑडियो टेप में वह संगठन
» Read more