शॉकिंग: हवा में टूट गई कॉकपिट की खिड़की, बाहर लटक गया को-पायलट, देखें फिर क्या हुआ

चीन में एक विमान हादसे का शिकार होते-होते बच गया। इस विमान में 128 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक करीब 32,000 फीट की ऊंचाई पर कॉकपिट की खिड़की टूट गई। इस दौरान सहायक पायलट खिड़की से बाहर लटक गया। शिचुआन एयरलाइंस के विमान – 3यू8633 ने सोमवार (14 मई) को चोगंक्यूंग से ल्हासा के लिए उड़ान भरी थी। जानकारी के मुताबिक उड़ान भरने के करीब डेढ़ घंटे बाद अचानक कॉकपिट की खिड़की टूटकर प्लेन से अलग हो गई। बाहर से आ रही हवा इतनी तेज थी कि विमान का
» Read more