इस गांव के मर्द पहनते हैं औरतों के जैसे कपड़े, वजह हैरान करने वाली

थाईलैंड के नाखोन फेनम प्रांत के एक गांव में मर्द औरतों के कपड़े पहन रहे हैं। इसके पीछे वजह भी बड़ी अजीब बताई जा रही है। डेलीमेल की खबर के मुताबिक लोग एक विधवा के भूत के डर से ऐसा कर रहे हैं। पिछले दिनों गांव के पांच हट्ठे-खट्ठे लोगों की नींद में मौत हो गई थी, इसके बाद गांव वालों ने लोगों की मौत के लिए विधवा के भूत को जिम्मेदार माना। उनका मानना है कि विधवा का भूत गांव के पुरुषों और युवकों को शिकार बना रहा है। गांव की औरतों
» Read more