ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप, अब तक पांच की मौत, 247 घायल

पूर्वी ताइवान के समुद्र तट के नजदीक रात में आये एक शक्तिशाली भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुई इमारतों से बचाव दल के सदस्यों ने जीवित लोगों और शवों को बाहर निकाला। भूकंप के कारण हुए हादसों में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक लोग घायल हुये हैं। साथ ही दर्जनों लोग अभी लापता हैं। लोकप्रिय पर्यटक शहर में मंगलवार देर रात 6.4 की तीव्रता का भूकंप का आया था। आपात दल के कर्मचारी 12 मंजिला एक रिहायशाी इमारत और नजदीक के एक होटल
» Read more