हॉलीवुड में यौन शोषण: 300 से ज्यादा महिलाओं ने शुरू किया ‘टाइम्स अप’ अभियान

हॉलीवुड की ए-लिस्टर्स और अभिनेत्रियों ने फिल्म इंडस्ट्री में व्याप्त संस्थागत यौन प्रताड़ना के खिलाफ संघर्ष के लिए अभियान शुरू किया है। यह कदम खास तौर से हार्वी वेन्स्टिन के कथित यौन दुराचार के मामलों के बाद उठाया गया है। हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, इस नए अभियान का नाम ‘टाइम्स अप’ है। इस अभियान का रीसी विदरस्पून, निकोल किडमैन, मार्गोट रॉबी, जेनिफर एनिस्टन, एशले जुड, अमेरिका फेरेरा, नैटली पोर्टमैन, एम्मा स्टोन और केरी वाशिंगटन जैसे बड़े नामों सहित सैकड़ों लोग समर्थन कर रहे हैं। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने
» Read more