भगवद् गीता पढ़ना ‘अंदर के अर्जुन’ को नया आयाम देने की तरह है: विल स्मिथ

लगभग पूरी ‘भगवद् गीता’ पढ़ चुके हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ का कहना है कि भारत की यात्रा के दौरान इस पवित्र पुस्तक को पढ़ना अपने अंदर के अर्जुन को नया आयाम देने की तरह है। चौथी बार भारत यात्रा पर मुंबई आए अभिनेता ने कहा, मैं पहले भी यहां आया हूं। मुझे इसका इतिहास पसंद है। मैंने करीब 90 प्रतिशत भगवद् गीता का अध्ययन कर लिया है… और इसे यहां रहकर पढ़ने से मेरे भीतरी अर्जुन को नया आयाम मिल रहा है। मैं अगली बार ऋषिकेश जाऊंगा। मैं वहां निश्चित
» Read more