मिडल ईस्ट में छिड़ेगी जंग? लेबनान ने लगाया आरोप- सऊदी अरब ने पीएम को बना लिया ‘बंधक’

मिडल ईस्ट इन दिनों सियासी उठा-पटक का दौर देख रहा है। लेबनान के प्रधानमंत्री साद-अल-हरीरी ने बीते शनिवार इस्तीफा दिया है। जान के खतरे के डर से उन्होंने अचानक यह कदम उठाया। ईरान और देश के ही शिया समूह हिज्बुल्लाह पर उन्होंने अरब देशों में विवादों जन्म देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। लेबनान ने इसी क्रम में शुक्रवार को बड़ा आरोप लगाया। कहा कि उनके पीएम को सऊदी अरब ने नजरबंद कर के रियाद में रखा है। लेबनान ने इस बाबत सऊदी से उसके पीएम को लौटाने की मांग
» Read more