कभी था टैक्सी ड्राइवर, अब खरीदी 248 करोड़ रुपए की कटोरी, हैं 91 अरब के मालिक

हांगकांग में चीन के सांग राजवंश के वक्त की एक कटोरी को पिछले सप्ताह नीलाम किया गया है। नीलामी में कटोरी को करीब 38 मिलियन यूएस डॉलर (248 करोड़ रुपये) में एक शख्स ने खरीदा है। यह कटोरी बीस मिनट के अंदर ही नीलाम हो गई। इस कटोरी की नीलामी ही शुरुआत ही 10.2 मिलियन यूएस डॉलर से हुई थी। करीब 1000 साल पुरानी बताई जा रही 5 इंच ऊंची इस कटोरी का रंगा नीला-हरा है। यह चीनी मिट्टी की बनी हुई है। कटोरी खरीदने वाले ने अपनी पहचान गुप्त
» Read more