खेत में खुदाई करते समय मिला खजाना और रातोंरात करोड़पति बन गया गरीब किसान

कब किसकी किस्मत चमक जाए ये कोई नहीं जानता। लेकिन जब ये चमकती है तो इंसान रातोंरात आम से खास हो जाता है। आपने जमीन के अंदर से मिलने वाले खजानों के ऊपर तो खूब सारी कहानियां सुनी होगी। लेकिन इंग्लैंड के ब्रिडपोर्ट शहर में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिस पर उसे खुद भी यकीन नहीं आ रहा है। दरअसल, खेत के मालिक एंथनी बटलर को पहले से ऐसा अनुमान था कि उनके खेत की जमीन के नीचे खजाना दबा हुआ है। इसके बाद उन्होंने एक
» Read more