फर्नीचर के चलते गया राजीव प्रताप रूडी का मंत्री पद और उमा भारती का कद?

अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में राजीव प्रताप रूडी को मंत्री पद गंवाना पड़ा था जबकि उमा भारती के विभाग में कटौती कर उनका कद पहले से घटा दिया गया। माना जा रहा है कि अब भी प्रधानमंत्री कार्यालय भाजपा के इन दोनों नेताओं से खुश नहीं है। रेडिफ डॉट कॉम के मुताबिक सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि इन दोनों लोगों को महंगे पर्नीचर की वजह से पद और कद गंवाना पड़ा है। चर्चा है कि दोनों नेताओं राजीव प्रताप रूडी और
» Read more