रहने लायक जगहों में देश में सबसे बदतर है यूपी का रामपुर! इस दाग के पीछे यह हैं 5 बड़ी वजहें

उत्तर प्रदेश के रामपुर का नाम ‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2018’ में सबसे आखिरी पायदान पर आने से शहर की किरकिरी तो हो ही रही है, सवाल शासन-प्रशासन पर पर उठ रहे हैं। बीते सोमवार (13 अगस्त) को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने रहने लायक शहरों की एक सूची ‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2018’ जारी की। रामपुर आखिरी और 111वें स्थान पर रहा। इसके पीछे पांच बड़ी वजहें मानी जा रही हैं। 1. शहर में गंदगी का अंबार: टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक शहर की आबादी करीब सवा तीन लाख की
» Read more