यूपी में भाजपा महिला विधायक ने की पूजा तो ग्रामीणों ने गंगाजल से धुलवाया मंदिर और संगम में ले जाकर,,

यूपी के हमीरपुर की महिला भाजपा विधायक मनीषा अनुरागी के मंदिर में प्रवेश करके पूजा करने से स्थानीय नागरिक नाराज हो गए। नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि गंगाजल डलवाकर न सिर्फ पूरे मंदिर को धुलवाया गया बल्कि मूर्तियों को भी इलाहाबाद के संगम में ले जाकर स्नान करवाकर दोबारा स्थापित करवाया गया। इस पूरी कवायद के लिए ग्रामीणों का विश्वास जिम्मेदार है, जो मानता है कि इस मंदिर में महिला के प्रवेश करने पर अकाल पड़ता है। दरअसल, यूपी के विकासखंड राठ के मुस्करा खुर्द गांव में महाभारतकालीन धूम्र ऋषि का
» Read more