थाईलैंड की गुफा से सुरक्षित बाहर निकाले गए 1 कोच सहित 12 बच्चे, अस्पताल में हो रही सभी की जांच

थाईलैंड की गुफा में फंसे 13 लोगों को आज सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कुछ देर पहले ही धीरे-धीरे एक एक-एक करके 4 लोगों को बाहर निकाला गया है। आज इस गुफा से 4 बच्चे और फुटबाल टीम के कोच को बहार निकाया गया है। बता दें कि गुफा से बाहर निकानले वाले अभियान का मंगलवार को तीसरा चरण शुरू किया गया था, जिसके 5 लोगों को बाहर निकाला गया। ये सभी बच्चे थाईलैंड की यांग राइ क्षेत्र के थाम लुआंग गुफा में फंसे हुए थे। मौसम में सुधार होने से बचावकर्मियों
» Read more