पंजाब के मंत्री के पीए की रिवॉल्वर से ग़लती से चल गई गोली से हुई उनके 13 वर्षीय बेटे की मौत

मीडीया से प्राप्य रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के जेल एवं सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साले और पीए रविंदर सिंह बब्बी के 13 साल के बेटे एरन बराड़ की अपने पिता की रिवॉल्वर से चली गोली से मौत हो गई. परिजन एरन को उत्तराखंड के शेरवुड कॉलेज छोड़ने नैनीताल जा रहे थे. हादसा बाजपुर से कुछ दूर आगे बरहैनी के जंगल के पास हुआ. एरन बराड़ नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में सातवीं कक्षा का छात्र था. गुरुवार शाम को रविंदर सिंह बब्बी परिवार के साथ बेटे को कार से
» Read more