एयरलाइंस ने वापस लिया फैसला, कहा-पहले की तरह यात्रियों को मिलता रहेगा ‘हिंदू खाना’

अमीरात एयरलाइंस ने अब यू-टर्न ले लिया है। एयरलाइंस ने अब साफ कर दिया है कि विमान में यात्रियों को पहले की ही तरह ‘हिंदू खाना’ मिलता रहेगा। इसका मतलब यह है कि ‘हिंदू ग्राहक’ अपना खाना क्षेत्रीय आउटलेट से बुक कर सकते हैं, जो विमान के अंदर खाने कि सुविधा प्रदान करती है। इसके मेन्यू में उन्हें ‘हिंदू मील’ का भी विकल्प मिलेगा पहले यह कहा था: इससे पहले बुधवार (4 जुलाई) को इस मशहूर एयरलाइंस की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया था कि उसने अपने एयरलाइंस
» Read more