सीएम के सामने ‘अपमान’ की पीड़ा सुनाकर रोने लगी महिला शिक्षिका, बोलीं- क्या मैं गई गुजरी चीज हूं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश पर सस्पेंड की गई महिला शिक्षा उत्तरा पंत बहुगुणा मीडिया के सामने अपना दर्द सुनाते हुए रो पड़ीं। गुरुवार (28 जून) को जनता दरबार में हुई घटना के बारे में समाचार एजेंसी एएनआई पर बात करते हुए उत्तरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उसे सबके सामने ‘इसे’ कहते हुए संबोधित किया, जो अपमानजनक था। महिला ने कहा कि क्या वह कोई गई गुजरी चीज है जो उसे ‘इसे’ कहकर संबोधित किया गया। शिक्षिका ने कहा, ‘सीएम ने सबके सामने कहा कि इसे
» Read more