Panama Papers: सामने आया दाऊद के दाएं हाथ इकबाल मिर्ची परिवार का नाम, बनाई 17 कंपनियां

Panama Papers India List: पनामा पेपर्स के ताजा खुलासे में इकबाल मिर्ची के परिवार का नाम सामने आया है। मिर्ची के परिवार ने रियल एस्टेट का काम देखने के नाम पर विदेश में कुल 17 कंपनियां बनाईं। दस्तावेजों में कंट्री प्रॉपर्टी लिमिटेड से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने पनामा की मोसैक फॉन्सेका के साथ साल 2016 में बीवीआई कंपनी से जुड़ी डेटा लीक पर जांच-पड़ताल की थी। ताजा खुलासे में जो जानकारियां निकलकर आई हैं, उसमें कई चीजें अस्पष्ट हैं। मसलन मिर्ची के परिवार ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड (बीवीआई)
» Read more