धार्मिक नेताओं पर लगे आरोपों से परेशन होकर पुरोहित ने भक्तों के बीच काट लिया अपना गुप्तांग

देश में विभिन्न धार्मिक नेताओं के खिलाफ लग रहे आरोपों और बयान से परेशान एक 40 वर्षीय महंत ने कथित तौर पर अपना लिंग काट लिया। इस घटना के बाद महंत को इलाज के लिए तत्काल स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। उधर, इस घटना के बाद पुलिस ने अब केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। जयपुर के अस्पताल में भर्ती महंत की हालत स्थिर बताई जा रही है। मंधान थाने के प्रभारी राम किशन ने
» Read more