टिकट बंटवारे से नाराज हो OLX पर डाल दिया कांग्रेस दफ्तर बेचने का ऐड, 10 हजार रुपए लगाई कीमत

केरल में कांग्रेस नेतृत्व के एक फैसले से पार्टी कार्यकर्ता और नेता इस कदर नाराज हैं कि एक कार्यकर्ता ने तो ओएलएक्स पर कांग्रेस कार्यालय ही बेचने का एड लगा दिया। ओएलएक्स पर कांग्रेस मुख्यालय की कीमत 10000 रुपए लगायी गई है। यह मामला शनिवार रात का है और ओएलएक्स पर केरल के कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ को बिक्री के लिए डालने वाले शख्स का नाम अनिएश है। फिलहाल इस शख्स के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल सकी है। ऐड के साथ यह भी लिखा है कि कांग्रेस
» Read more