वाट्सऐप से भी ज्यादा किम्भो ऐप को स्वीकार करेंगे लोग : रामदेव

तेल, साबुन, टूथपेस्ट और सौन्दर्य प्रसाधन के क्षेत्र में उतरने के बाद पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव ने वाट्सऐप के मुकाबले किम्भो ऐप को मैदान में उतारा है। बाबा रामदेव ने नारा दिया है, किम्भो को करें स्वीकार-वाट्सअप का करें पूर्ण बहिष्कार। किम्भो ऐप को डाउनलोड करने के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट किम्भो डॉट कॉम का पता दिया है। स्वामी रामदेव का कहना है कि किम्भो एप अभी परीक्षण के दौर में है। इसकी विधिवत शुरूआत अभी होनी बाकी है। जब इस ऐप के परीक्षण का काम पूरा
» Read more