काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने जब साड़ी पहन कराया फोटोशूट, फैंस ने किया जोरदार स्वागत

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी कुछ वक्त पहले रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 7 में नजर आई थीं। इस दौरान बिग बॉस के घर के अंदर तनीषा और अरमान कोहली की जोड़ी बन गई थी। बिग बॉस सीजन 7 के चलते तनीषा काफी पॉपुलर हो गई थीं। हाल ही में काजोल की बहन तनीषा ने नया अवतार लिया है। दरअसल, तनीषा ने अपनी बॉडी पर खूब मेहनत की है जिसके चलते उन्होंने काफी वेट लूज किया है। इस बीच तनीषा ने साड़ी पहन कर शूट कराया है। देखने
» Read more