न स्ट्रेचर मिला न शव वाहन, लड़खड़ाते हुए जमीन पर रखते-रखते भाई की लाश को ढोया

मध्य प्रदेश के छतरपुर के जिला अस्पताल में एक अमानवीय घटना सामने आई। लू लगने का इलाज कराने आए एक शख्स की इलाज के दौरान मौैत हो गई। मृतक की लाश ले जाने के लिए जब उसके परिजनों ने अस्पताल से शव वाहन की मदद मांगी तो कथित तौर पर टालामटोली कर दी गई। नतीजतन घंटों इंतजार करने के बाद दो भाई लाश को कंधे पर ढोने के लिए मजबूर हुए। लाश को ढोकर ले जाते हुए जब शोकग्रस्त भाइयों पर मीडिया के कैमरों की नजर पड़ी को मामला उजागर
» Read more