चेन्नई में मॉल की चौथी मंजिल से कूदे शख्स की बहादुर सुरक्षागार्ड ने ‘कैच’ करके बचा ली जान

तमिलनाडु के चेन्नई शहर में एक शख्स मॉल की चौथी मंजिल से कूद गया था। नीचे ड्यूटी पर तैनात सुरक्षागार्ड ने उसे इस दौरान गिरने के बाद गोद में पकड़ लिया था। अच्छी बात यह रही कि मॉल से छलांग लगाने वाले शख्स किसी अप्रिय घटना का शिकार न हुआ। हालांकि, उसे इस दौरान हल्की चोटें आई हैं। साथ ही बचाने के चक्कर में सुरक्षागार्ड भी मामूली रूप से चोटिल हुआ है। पुलिस ने इस बाबत बताया, मॉल से छलांग लगाने वाले की पहचान 23 वर्षीय सबरीनाथन के रूप में
» Read more