बिहार: एसएसपी के यहां 102 घंटे तक चली रेड, विजिलेंस को मिली सवा 4 करोड़ रुपये की संपत्ति

बिहार के मुजफ्फरपुर के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के यहां विशेष सतर्कता इकाई (एसवीयू) ने करीब 102 घंटे की मैराथन छापेमारी में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है। स्थानीय मीडिया के अनुसार एसएसपी विवेक कुमार को आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में निलंबित किया गया है। एसवीयू की छापेमारी में एसएसपी के आवासीय परिसर स्थित एक कार्यालय से एक कारबाइन, एक मैगजीन और 315 बोर का एक खोखा भी बरामद हुआ है। निलंबित एसएसपी के कई ठिकानों से विदेशी मुद्रा और 59 हजार रुपये के बैन किए
» Read more