छेड़खानी करते तीन मनचलों को स्कूटी सवार लड़की ने मारी बुरी तरह टक्कर और कर दिया सड़क पर चित

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राह चलते लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले तीन मनचलों को दबोचा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने मनचलों की करतूत का सीसीटीवी फुटेज वाला वीडियो ट्वीट किया है। करीब 23 सेकेंड के इस वीडियो में मनचले राह चलते एक स्कूटी पर जा रही लड़की को छेड़ते हुए दिखाई देते हैं। मामला डोडा इलाके का है। वीडियो में तीनों मनचले एक बाइक पर आते हुए दिखाई देते हैं, उनमें से एक मनचला बाइक से उतरकर स्कूटी से आती लड़की को छेड़ता दिखाई देता है, इस नापाक हरकत के दौरान लड़की
» Read more