पैसों के संकट में फंसी भारतीय सेना, नहीं खरीदेगी कई महंगे हथियार और गोला-बारूद

रक्षा बजट में सीमित आवंटन के कारण धन की कमी से जूझ रही भारतीय सेना महंगे हथियार और गोला-बारूद यह जानते हुए भी खरीद पाने में असमर्थ है कि जंग होने की सूरत में इसकी मौजूदा मात्रा 10 दिनों के लिए भी पर्याप्त नहीं होगी। धन बचाने के अन्य उपायों के साथ सेना ने यह कदम उठाया है, इसकी वजह से जरूरी गोला-बारूद में 15-25 फीसदी की अनुमानित कमी देखी जा रही है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता में सेना के कमांडरों के सम्मेलन में इस मुद्दे पर विचार
» Read more